• PM EMPLOYEMENT SCHEME-युवाओं के रोजगार का सुनहरा अवसर

    All About Business, PM Rojgar Yojna

    पीएम रोजगार मेला योजना
     (PM Modi Rojgar Mela)


    प्रधानमंत्री मोदी
    रोजगार मेला योजना के तहत शुरू हुए भर्ती अभियान में दस लाख से ज्यादा  लोगों का चयन हुया। उन चयनितों में से करीब 71000 लोगों को मोदी सरकार द्वारा साल 2023 में 20 जनवरी  को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नवनियुक्तों के साथ  हैं संवाद किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा वर्ष 2022 में 22 अक्टूबर के दिन कई मंत्रियों की मौजूदगी में रोजगार मेला योजना की शुरुआत की थी 

     

    पीएम रोजगार मेला योजना उद्देश्य 
    (PM Rojgar Mela Yojana Objective)


    पीएम रोजगार मेला योजना  को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सुशासन की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत ख़ास तौर पर लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से उचित पदों पर नौकरी प्रदान करने के लिय की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने सिर्फ रोजगार का वादा ही नहीं किया बल्कि हमने रोजगार उपलब्ध करवाकर भी दिखाया। इसकी वजह से हमारे देश में रोजगार ही नहीं बल्कि स्वरोजगार का भी स्तर काफी तेजी के साथ बढ़ेगा।

      पीएम रोजगार मेला योजना विशेषताएं  
    (PM Rojgar Mela Key Features)
    • योजना के अंतर्गत वर्तमान के समय में तकरीबन 10,00,000 लोगों में से 71,000 लोगों को सरकार के द्वारा उनके पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

    • जहां पहले पदोन्नति के मामले में काफी रुकावट आती थी वहीं अब इस योजना की वजह से सरकार कम समय में और सुव्यवस्थित ढंग से पदोन्नति प्रदान कर रही है।

    • रोजगार मेला की वजह से अधिक से अधिक रोजगार पैदा होंगे और युवाओं को भी उनके सशक्तिकरण और नेशनल डेवलपमेंट मे भागीदारी करने के लिए जरूरी अवसर प्राप्त होंगे।

    • इस योजना के अंतर्गत भारतीय गवर्नमेंट के द्व तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डाक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।

     

    कौन है पीएम रोजगार मेला के लिए पात्र?
    Who Is Eligible For PM Rojgar Mela?

    प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेला योजना के अंतर्गत अलग-अलग पदों के हिसाब से पात्रता का पैमाना भी अलग-अलग है। फिर भी किसी भी पद के लिए आवेदन करने पर न्यूनतम  योग्यता भारत का नागरिक होना व न्यूनतम उम्र 18 साल आवश्यक दस्तावेजों का होने की पात्रता जरूरी है।

    पीएम रोजगार मेला-जरूरी दस्तावेज 
    (PM Rojgar Mela Documents)

    योजना के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां दी जाती हैकुछ सामान्य दस्तावेज है जो हर पद के साथ जरूरी होते हैं उनकी सूची निम्नानुसार है।

    • आधार कार्ड की फोटो कॉपी

    • पैन कार्ड की फोटो कॉपी

    • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

    • फोन नंबर

    • ईमेल आईडी

    • अन्य दस्तावेज

     
    पीएम रोजगार मेला योजना में पंजीयन कैसे कराएँ ?
    How To Get Registered For PM Rojgar Mela? 

     

    यदि आप इस रोजगार मेला का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय में जाकर अपना पंजीयन कराना होगा जिसे हम रोजगार पंजीयन भी कहते हैं इसके बिना आपको इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। रोजगार पंजीयन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं.

    ऑनलाइन पंजीयन
    Online Registration

    • रोजगार पंजीयन कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की श्रम एवं रोजगार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.

    • इसके बाद आपको उसमे खुद को पंजीकृत (Register) करना होगा. इसके लिए आप वेबसाइट में दिए हुए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

    • इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी जानकारी वहां मांगी जा रही है. आपको वह भरना है और फिर रजिस्टर(Register) बटन पर क्लिक कर देना है.

    • इस तरह से आप इसमें रजिस्टर हो जायेंगे इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन(Registration) नंबर दिखेगा   आपको उसे सुरक्षित जगह पर लिख लेना है.

    • इसकी जरुरत आपको आगे रोजगार मेला में हिस्सा लेने में पड़ सकती है.

     

    ऑफलाइन पंजीयन 
    Offline Registration

    यदि आप इसमें ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने पास के रोजगार कार्यालय में जाकर रोजगार पंजीयन का फॉर्म प्राप्त कर लेना होगा. इसके बाद आप यह फॉर्म भरें और उसे उसी कार्यालय में जमा कर दें. इस तरह से आपका रोजगार पंजीयन हो जायेगा.

    नोट :- रोजगार पंजीयन भी एक निश्चित समय के लिए होता है यदि आपने इसमें रजिस्टर किया है तो आपको इसे कुछ साल बाद रिन्यू भी कराना होगा.

    रोजगार पंजीयन नवीनीकरण 
    Renewal

    रिन्यू कराने के लिए आपके पास आपका रोजगार कार्ड एवं पंजीयन नंबर होना आवश्यक है.
    अब आपको अपने राज्य के रोजगार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट या रोजगार कार्यालय में जाना होगा.
    वहां आपको पंजीयन नवीनीकरण का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है. और वहां से आपको इसे रिन्यू कर लेना है.
     

    पीएम रोजगार मेला 22 जुलाई को लगेगा
    Rojgar Mela 2023

    पिछले साल शुरू हुई रोजगार मेला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा अब तक 6 मेला का आयोजन किया जा चूका है. बा तक इस योजना के तहत 4.33 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. और अब 7वां मेला लगने वाला है जोकि 22 जुलाई को है. यदि आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा.

    पीएम रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर 
     PM Rojgar Mela Helpline Number

    प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेला योजना के बारे में हमने सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया, परंतु इसके बावजूद अभी भी आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, आपको बता दें कि हर राज्य के रोजागर कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर अलग अलग होता है जोकि आपको उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा