Festival Sale-Get Big discounts शुरू हो गयी है फ्लिपकार्ट की महा सेल
एएबी, मुंबई @व्यापार संवाददाता । फ्लिप्कार्ट (Flipkart's Big Billion Days) का बिग बिलियन डेज जी भर कर खरीददारी करने के लिए लोगों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है कुछ उत्साही युवाओं ने आल अबाउट बिज़नस को बताया की उन्हें हर साल खरीददारी के लिए दिवाली के पहली की इस सेल का इंतज़ार रहता है । इस सेल में भारी डिस्काउंट हासिल करने के लिए अगर कुछ तरीकों का इस्तेमाल किया जाये तो खरीददरी का अनुभव और भी यादगार बन सकता है ।
यह भी पढ़ें : #MediaWatch-Risk Free Ways To Earn Money
Flipkart Billion Days Sale: SBI Yono एप से करें खरीददारी
16 से 21 अक्टूबर 2020 के बीच लगाई जा रही इस सेल में आकर्षक ऑफर के साथ ढेरों उत्पाद पेश किये जा रहे हैं । लेकिन अगर आप अपने मनपसन्द उत्पाद की खरीद पर १० फीसदी तक अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं । इसके लिए आपको बस भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के डेबिट कार्ड या एसबीआई यूनो (SBI YONO) के जरिए भुगतान करना होगा ।
Flipkart Billion Days Sale: एसबीआई दे रहा है खास सुविधा
आप अपने डेबिट कार्ड में ई कॉमर्स सेवाओं के लिए लेनदेन की सुविधा को शुरू या बंद कर सकते हैं. अगर कोई ग्राहक ई कॉमर्स सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करता है तो इस सर्विस को sms के जरिए बंद या शुरू करा सकता है. इस सर्विस को बंद कराने से ग्राहक की Atm या pos सेवा पर कोई असर नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket
Flipkart Billion Days Sale: ऐसे बंद या शुरू करें SBI debit cards पर e-Commerce सर्विस
SBI debit cards पर e-Commerce के काम शुरू करने के लिए ग्राहक को 'swon ecom 1111' (आखिरी के चार नम्बर आपके डेबिट कार्ड के आखिर के चार नम्बर होंगे) लिख कर 09223966666 पर मैसेज करना होगा. सर्विस में बदलाव करने के लिए ग्राहक onlinesbi.Com / e-services / atm card services / atm card limit / channel / usage change विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : हर शो के बाद सिनेमाघर को करना होगा सैनेटाइज़
Flipkart की त्योहारी सेल आयोजन में लाखों विक्रेता, कारीगर और ब्रांड एकसाथ Flipkart के मंच पर जुड़कर ग्राहकों के लिए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा उत्पादों की धमाकेदार पेशकश करेंगे.
Flipkart Billion Days Sale: प्री बुकिंग ऑफर भी उपलब्ध
इस सेल आयोजन से पहले ही, Flipkart ग्राहकों को अपने मनपसंद उत्पादों की प्री-बुकिंग करने और अपनी शॉपिंग कार्ट तैयार करने का मौका लेकर आया है. Flipkart पर प्री-बुक स्टोर खुल गया है. यह 11 अक्टूबर से और 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान ग्राहक मात्र 1 रुपये के न्यूनतम खर्च के बदले अपने ऑर्डर कर सकते हैं.