Power Manitenance : बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही विद्युत रखरखाव करें- ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह
एएबी समाचार । ऊर्जा
मंत्री प्रियव्रत सिंह ने तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को
निर्देशित किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही विद्युत रखरखाव करें।
इस दौरान विद्युत प्रदाय सुचारू रखने के लिये आवश्यक कार्य ही करें।
विद्युत रखरखाव अप्रैल माह में करें।
ऊर्जा
मंत्री सिंह ने कहा कि रखरखाव का कार्यक्रम को कम्पनी की वेबसाइट पर
प्रदर्शित किया जाये, जिससे उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी मिल सके। श्री
सिंह ने कहा कि रखरखाव कार्यक्रम के निरीक्षण के लिये एक प्रणाली विकसित
की जाये। उन्होंने कहा कि के पहले उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर
मैसेज भी भेजा जाये।