www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार । शहर के निजी चिकित्सालय  सागरश्री हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञ ने ‘ब्रेन ट्यूमर के मरीज का सफलता पूर्वक शल्यक्रिया कर भीषण दर्द की शिकायत से मुक्ति दिलाई ।
सागर श्री अस्पताल द्वारा जारी अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पीड़ित महिला  करीब छः माह से सिर  में लगातार दर्द से परेशान थी उसने  इस सिलसिले में कई चिकित्सकों से जाँच भी करायी  । चिकित्सकों  ने जांच में महिला को सिर में गांठ होने की आशंका जताई । कई जांचों  के बाद भी आराम नहीं मिलने पर पीडिता सागर श्री अस्पताल पहुंची । जहाँ  मरीज की हालत को देखकर तुरंत एम् आर आई जांच करायी , जांच में गांठ (‘ब्रेन ट्यूमर) के आकार बढ़ जाने की कारण कई नाजुक नसों को भी घेर चुका था। मरीज की  चिकित्सकीय जांचों की उपरान्त न्‍यूरोसर्जरन डॉ. एस.के.जैन  एंव ई.एन.टी. सर्जन डॉ. अभिनित जैन द्वारा कम से कम चीरे लगाने की  पद्दति से ऑपरेशन एक महिला मरीज के सिर में मौजूद गांठ को  ऑपरेशन के द्वारा निकल दिया ।


Share To:

All About Business

Post A Comment: