• Free Health Camp : सागरश्री हॉस्पिटल एवं श्री गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
    एएबी समाचार, सागर । सागरश्री हॉस्पिटल के प्रेरणास्रोत स्व. श्री  महेन्द्र कुमार जी जैन कि स्मृति में सागरश्री हॉस्पिटल एवं गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर, सागर के द्वारा शहर के  पद्माकर स्कूल प्रांगण मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सागरश्री हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों के दल ने,  इस शिविर में 750 से अधिक लोगो ने सागरश्री हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स से परामर्श किया | जिसमे 250 से अधिक लोगो ने ECG, 400 लोगो ने शुगर का परीक्षण  कराया 50 से अधिक लोगों ने पी इफ टी 60से अधिक लोगों ने नसों में सुन्नता  की जांच 120 से अधिक लोगों ने लिवर फंक्शन टेस्ट आदि की जांच की गई |
      विशेषाधिकार पहचान पत्र
     सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा प्रविलेज कार्ड की जानकारी भी लोगो की दी गई जिसमें सभी  प्रकार की ओपीडी पर 50% , पैथोलॉजी पर 10%, रेडियोलॉजी पर 15%, एवं बेड चार्ज पर 10% छूट का लाभ भी लोगो को दिया जा रहा है

     शिविर में हृदय रोग विभाग के डॉ अनुराग जैन, न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ एस के जैन, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ मनीष राय, मेडिसिन विभाग डॉ. प्रॉमिस जैन, सर्जरी विभाग के जानेमाने डॉ. प्रमोद सिजेरिया, चर्म रोग विभाग के डॉ. मयूर दुधे एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ स्वाति, दंत रोग विभाग के डॉ सौजन्य चौबे, हड्डी रोग विभाग सचिन रेजा, नेत्र रोग विभाग के डॉ. अभिषेक जैन व उनके असिस्टेंट डॉ. भरत पन्त, लोगो को स्वास्थ्य परामर्श दिया ।
     

    सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर  सौरभ   सिंघाई एवं शशांक सिंघई सीईओ शेखर हरव्यास एडमिन मेनेजर आशीष राजपूत, महादेव राय, हर्ष श्रीवास्तव, धर्मेश नामदेव  ने विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी का सम्मान किया तथा एवं गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर की ओर से श्रीमती पुष्पा बाई सिंघाई एवं श्री संतोष जैन "घड़ी" के द्वारा विधायक श्री शैलेन्द्र जैन सम्मान किया गया एवं डॉ. प्रॉमिस जैन ने लोगों को सागरश्री हॉस्पिटल की उपलब्धि गिनाई एवं आभार व्यक्त  किया |
    सागर श्री हॉस्पिटल प्रबंधन  की तरफ 60 से अधिक लोग एवं सुधीर विश्वकर्मा, नीरज सोनी, सुरेन्द्र ठाकुर, अरविंद अहिरवार आदि ने अपना योगदान दिया ।