Post Office ATM Cards : डाक घर एटीएम से पैसे निकलने पर नहीं लगता कोई शुल्क ..
एएबी समाचार । नई दिल्ली.छोटी बचत के लिए डाक घर (Post Office) कई तरह की योजनाएँ पेश करता है. इसमें बचत खाता ,आवर्ती जमा , लोक भविष्य निधि , किसान विकास पत्र, मासिक आय योजना जैसे बचत योजना शमिल हैं. इन बचत योजनाओं के साथ ही डाक घर एटीएम कार्ड (Post Office ATM Cards) की सुविधा प्रदान करता है ताकि जरूरी मौक पर नकदी की निकासी भी की जा सके. बचत खातों पर भारतीय डाक सेवा 4 फीसदी सालान की दर से ब्याज देता है.
1. पोस्ट ऑफिस आपको ATM कार्ड की मदद से 25,000 रुपये प्रति दिन तक निकालने की सुविधा देता है.
2. एकल लेन -देन में आप एक बार केवल 10,000 रुपये ही निकाल सकते हैं.
3. अगर आप डाक घर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है.
4. साथ ही, अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से भी पैसे की निकासी करते हैं तो इसके लिए भी आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.5. अगर आप महानगर शहरों में किसी अन्य बैंक के ATM से डाक घर एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकलते हैं तो इसके लिए अधिकतम सीमा 3 लेन-देन प्रति माह ही होगी.
6. वहीं, मेट्रो शहरों के अलावा अन्य शहरों में किसी भी बैंक के एटीएम के जरिए आहरण करते हैं तो इसके लिए अधिकतम सीमा 5 लेन-देन की ही होगी.
7. महानगरों व छोटे शहरों में, यह सीमा वित्तीय व गरै-वित्तीय लेन-देन (Financial and Non-Financial Transaction) पर भी लागू होगा.
8. अगर आप इस सीमा से अधिक लेन-देन करते हैं तो इसके लिए आपको एक तय अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
9. अन्य बैंकों के एटीएम पर, तय सीमा से अधिक वित्तीय लेन-देन करने पर आपको 20 रुपये व जीएसटी प्रति लेन -देन के तौर पर देना होगा.
10. अन्य बैंकों के एटीएम से गैर-वित्तीय लेन -देन की सीमा पूरा करने के बाद आपको 8 रुपये व जीएसटी शुल्क लगेगा .