www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
 एएबी समाचार सागर | सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा सागर शहर के  बंडा तहसील में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सागरश्री हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स की टीम जिसमे नेत्र रोग विभाग के डॉ. अभिषेक जैन व उनके सहायक  डॉ. भरत पन्त, हड्डी रोग विभाग के डॉ. सचिन रेजा दवा  विभाग डॉ. प्रॉमिस जैन, ह्रदय रोग विभाग विभाग डॉ. अनुराग जैन, सर्जरी विभाग के जानेमाने डॉ. प्रमोद सिजेरिया आँख नाक कान रोग विभाग के डॉ अभिनीत जैन, चर्म रोग विभाग के डॉ. मयूर दुधे एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ स्वाति ने लोगो को स्वास्थ्य परामर्श दिया | इस शिविर में 800 से अधिक लोगो ने सागरश्री हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स से परामर्श किया | जिसमे 100 से अधिक लोगो ने ECG, 485 लोगो ने शुगर टेस्ट कराया |
सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर  आकाश बजाज एवं शशांक सिंघई एडमिन मेनेजर आशीष राजपूत महादेव राय, हर्ष श्रीवास्तव सुरेन्द्र ठाकुर ने विधायक  तरवर सिंह जी का सम्मान किया तथा बंडा जनपद अध्यक्ष  देव प्रशांत  का  आकाश बजाज एवं आशीष राजपूत के द्वारा सम्मान किया डॉ. प्रॉमिस जैन ने लोगो का आभार व्यक्त किया |  मैनेजमेंट की तरफ से सुधीर विश्वकर्मा, धर्मेश नामदेव, अनूप जैन, सौरभ चतुर्वेदी आदि ने अपना योगदान दिया |

Share To:

All About Business

Post A Comment: