• Sports Day : खेलों से ही हम जीवन में सफलता की महत्वपूर्ण शिक्षा प्राप्त करते है- पारूल साहू‘केशरी’


    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार -खेलों से ही हम जीवन में सफलता  की शिक्षा हासिल करते हैं . यह बात पूर्व विधायक पारुल साहू 'केसरी ' ने ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन के मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष कही । कार्यक्रम में बतौर अतिथि  पारूल साहू  केशरी (पूर्व विधायक) ने शिरकत की। प्राचार्या  लिजी लुईस के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट से उनका किया गया।  उन्होंने विद्यालय के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएँ दीं।
    विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को  आर्यभट्ट, बुध्द, चाणक्य एवं धनवंतरि चारों समूह अपने नाम के अनुसार अपने गुणों को चरितार्थ कर रहे थे।  शिव वंदनानृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत  हुए , जिसमें  तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा प्रमुख बाँसुरी तिवारी दवारा कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रार्थना की गई।
    मार्चपास्ट का नेतृत्व छात्र प्रमुख राजवीर गौर एवं छात्रा बाँसुरी तिवारी ने किया । इसी मौके पर सभी विद्यार्थियों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं मे पूर्ण ईमानदारी, भाईचारे की भावना, खेल भावना एवं अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की शपथ ली गई। व विद्यार्थी  देश की एकता व अखण्डता की प्रतीक मशाल को लेकर मैंदान मे दौड़े। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा उन्नति के प्रतीक गुब्वारों को आसमान में छोड़कर वार्षिक खेल महोत्सव 2019 का शुभारंभ किया गया और इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हुई।
          राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें समर्पित कार्यक्रम ‘दा महात्मा’प्रस्तुत किया गया।  विरासत अनेकता मे एकता की संस्कृति से परिचित कराने वाला कार्यक्रम कश्मीर टू कन्याकुमारी की  प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम मे जैसे लोगों मे नई ऊर्जा का संचार कर दिया हो ऐसी जोशीली तालियों के साथ लोगों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
     कार्यक्रम में किंडर गार्डन के बच्चो द्वारा सुरक्षा नियमों का करो सम्मान, ना होगी दुर्घटना, ना होंगे आप परेशान का सन्देश देने वाला  ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रथम से पचंम जूनियर छात्रों द्वारा चंद्रयान पर आधारित कार्यक्रम चंद्रयान-प्प् की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
    प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत किया गया। अतिथि महोदया ने उद्बोधन देते हुए कहा कि खेलों से ही हम जीवन की महत्वपूर्ण शिक्षा प्राप्त करते है। जैसा कि आप सभी जानते है कि जीवन सफलताओं एवं असफलताओं से भरा होता है जीवन मे सफलता को कैसे प्राप्त करते हैं यह हमे खेलों के द्वारा ही सीखने को मिलता है।
    फ्रूट रेस में प्रथम स्थान रेनिस शेख, द्वितीय स्थान शिवांगी नायक एवं तृतीय स्थान शिवराजन साहू ने ग्रहण किया।
    गुब्बारा दौड़ -में प्रथम स्थान जोसुआ जैकब एवं अविरल त्रिपाठी, द्वितीय स्थान आर्या बौद्ध एवं परिधि साहू एवं तृतीय स्थान गोपाल अहिरवार एवं जयांश बिलैया
    बाधा दौड़-  में प्रथम स्थान अनिक पाण्डेय, द्वितीय स्थान लक्ष्यपाल यादव एवं तृतीय स्थान पर धनवी पटेल,  
    फर्राटा दौड़ ५० मीटर   में -प्रथम स्थान दीपाली ठाकुर, द्वितीय स्थान अवनी केशरी एवं तृतीय स्थान पर तनिशा यादव,
     60 मीटर स्प्रिन्ट रेस में प्रथम स्थान अदित्य लोधी, द्वितीय स्थान अहान मंसुरी एवं तृतीय स्थान जैरस जैकब एवं शिवा सिंह राजपूत,
    100 मीटर स्प्रिन्ट रेस में प्रथम स्थान काजुल कुशवाहा, द्वितीय स्थान ईशा जैन एवं तृतीय स्थान शना खान,
     4×100 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान हर्ष जैन, निकित चैरासिया, अंकित सिंह, नमन जडिया, द्वितीय स्थान  अरमान दीप दुबे, ब्रजेन्द्र कुर्मी, लक्ष्यदीप पाण्डेय, मयंक यादव, एवं तृतीय स्थान श्रंयास तिवारी, प्रिंस केशरी, अरमान जैन, हिंमाशु सिंह, थ्री लैग्ड रेस में प्रथम स्थान अंशिका सिंह, अदिति ठाकुर, द्वितीय स्थान अवनी रजक, राधिका विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान ओजश मिश्रा, ललिता नेमा, पार्थी पटेल, क्रिश्टल अग्रवाल,
    मटका बैलेन्सिंग रेस मे प्रथम स्थान राशी चैबे, द्वितीय स्थान भूमि यादव एवं तृतीय स्थान आदिश्री सिंघई ने प्राप्त किया।
    बेस्ट मार्च पास्ट पुरूस्कार-आर्यभट्ट समूह, अनुशासन पुरूस्कार-चाणक्य समूह, सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरूस्कार-कश्मीर टू कन्याकुमारी, बेस्ट स्काॅटलीडर पुरस्कार- ईशा जैन एवं आॅवरआॅल चैम्पियनसिप पुरूस्कार- धनवंतरि समूह को मिला।