• Stuck Fund Released : विद्यार्थियों की आवास योजना की वर्षों से रुकी 125 करोड़ रुपये की राशि जारी

    wwww.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Business News Portal
    एएबी समाचार / राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की आवास सहायता योजना की पिछले शैक्षणिक वर्षों की रुकी 125 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 46 करोड़ रुपये और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा भी 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
    जारी की गई राशि में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की 49 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र की 30 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 की आवास सहायता योजना की 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
    आवास सहायता योजना में अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को, जिन्हें महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये छात्रावास उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, संभाग स्तर पर प्रतिमाह 2000, जिला स्तर पर 1250 और विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 1000 रुपये की आवास सहायता दी जाती है।