• बदल रहे हैं बैंक के नियम एक अक्टूबर से ...


    AAB NEWS DESK / नई दिल्ली

    देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खाते में न्यूनतम राशि  तथा इसका पालन न करने वाले पर लगने वाले शुल्क को संशोधित किया है। संशोधित शुल्क एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा। सबसे अहम बदलाव यह है कि बैंक ने इंटरनेट तथा मोबाइल बैंकिंग लेनदेन   पर मासिक सीमा को पूरी तरह खत्म कर दिया है। एसबीआई के ग्राहक अब इस तरह के असीमित राशि अंतरण   का फायदा उठा सकते हैं। जो ग्राहक अपने बचत खाते  में 25 हजार रुपये तक की राशि  रखते थे वे महीने में अधिकतम 40 बार लेनदेन  ही कर सकते थे।

    अपने खाते में 25,000 रुपये का औसत मासिक राशि  रखने वाले ग्राहक बैंक शाखा से दो बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं। खाते में 25,000 से अधिक तथा 50,000 रुपये तक का औसत मासिक राशि  रखने वाले शाखा से मुफ्त में 10 बार पैसे निकाल सकते हैं। खाते में 50,000 रुपये से अधिक तथा 1 लाख रुपये तक रखने वाले ग्राहक बैंक शाखा से असीमित संख्या में पैसे निकाल सकते हैं। नॉन-होम ब्रांच से एक ग्राहक 50 हजार रुपये तक निकाल सकता है। अगर नकद आहरण तय सीमा  को पार कर जाता है तो बैंक इस पर कुछ शुल्क  वसूलता है।