• त्यौहारी मौसम के लिए कम्पनियाँ ले आयी है एक से बढकर एक सौगातें

    सागर ,मप्र  / त्योहारी  मौसम के करीब आते ही बाजार में सभी कंपनिया उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए  विशेष सौगातें  लेकर आ रहीं  हैं . खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री बढ़ने के लिए  एल ई ड़ी टी वी के साथ गिफ्ट, केश बैक आफर, आसान फाइनैंस  ओर भी बहुत सारी स्कीम  बाजार में आ चुकी है
    सागर इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय निरंकारी ने बताया की फ्रिज के साथ एक्सचेंज आफर ईजी फाइनैंस 999 डाउन पैमेंट स्कीम यही सब स्कीम वाशिंग मशीन पर भी उपलब्ध इसी के साथ सारे डी टी एच पर अनेको स्कीम बाजार में उपलब्ध है नए कनेक्शन पर 6 माह से लेकर 1 साल तक फ्री उपलब्ध है  साथ ही आसान किस्तो में भी डी टी एच बाजार में उपलब्ध हैI