• Kisan Credit Card- किसानों को बिना गारंटी लोन हासिल करने का आसान तरीका

    Kisan-Credit-Card-किसानों-को-बिना-गारंटी-लोन-हासिल-करने-का-आसान-तरीका

    एएबी समाचार ।
    Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का छोटे किसानों के लिए फायदे की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है.इस सीमा से अधिक ऋण लेने के लिए अतिरिक्त गारंटी देनी होती है । वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
     इस कार्ड में ब्याज दर महज  4 फीसदी सालाना है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है. सरकार आगे करीब 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू करने जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के  इच्छुक किसानों को  इसके बारे में हर जरूरी जानकारी रखनी जरूरी है.

    यह भी पढ़ें : केसर की खुशबू अब सिक्किम से भी उड़ेगी 

     

    Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड पर क्यों मिलता है कम ब्याज ..?

     
    किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का लोन लघु अवधि का ऋण ले सकते हैं. वैसे तो 9 फीसदी की दर पर कर्ज  मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से यह 7 फीसदी हुआ. वहीं अगर किसान इस कर्ज समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की अतिरिक्त  छूट मिल जाती है. यानी इस शर्त पर उसको कर्ज  पर महज 4 फीसदी ब्याज देना होता है.

    Kisan Credit Card: 5 साल कि होती है  किसान क्रेडिट कार्ड कि वैधता 


    किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता  5 साल की है. 1.6 लाख रुपये तक का कर्ज  अब बिना गारंटी मिल रहा है. इसके पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी. कर्ज कि राशि एक लाख साठ हजार से अधिक होने पर अतिरिक्त गारंटी (collateral security )  देनी होती है । सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत लिए  जाते हैं.

    Kisan Credit Card: किसान कार्ड पाने के लिए पीएम किसान में खाता होना जरूरी
    किसान क्रेडिट कार्ड के लिए  आवेदन के लिए पीएम किसान सम्मान निधि में खाता  होना जरूरी है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं.

             यह भी पढ़ें : New Bill Allow Farmers To Sell Produce At Any Place

    Kisan Credit Card: आवेदन का तरीका

    इसके लिए किसान को सबसे पहले अधिकारिक वेब  साइट पर जाना होगा.
    यहां किसान को क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होता है . इस फॉर्म में किसान को अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होती है .

     यह जानकारी भी देनी होगी कि आवेदक किसान ने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड तो नहीं बनवाया है.  आवेदन भरकर जमा करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.

    यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स-अमेज़न प्राइम विडियो-न्यूज़ पोर्टल पर नकेल कसेगी सरकार  

     Kisan Credit Card: इन दस्तावेजों कि होती है जरूरत 

    पहचान के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि. पता कि पुष्टि के लिए : वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
     

    Kisan Credit Card: कहां से मिल सकता है यह कार्ड

    KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) के अलावा SBI, BOI और IDBI बैंक से भी यह कार्ड से हासिल किया जा सकता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) रुपे KCC जारी करता है.

    यह भी पढ़ें : दुपहिया सवार लगा सकते हैं कम भार के हेलमेट