www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal

एएबी समाचार / सागर/ मप्र में मंगलवार से सागर जिले में भी कोरोना संक्रमण की जाँच किये जाने की सुविधा शुरू हो जाएगी ।   प्रदेश में यह सुविधा अभी तक भोपाल,जबलपुर और इंदौर शहरों में ही उपलब्ध थी । सागर में इस जांच सुविधा शुरू हो जाने पर प्रतिदिन करीब एक सैकड़ा नमूनों की जांच होने लगेगी ।
 इस सिलसिले में बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जीएस पटेल ने बताया है कि कोरोना वायरस के मरीज की जांच हेतु प्रयोग शाला तैयार कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी), सागर में सोमवार से जांच प्रारंभ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रयोग के तौर पर कुछ जांचे प्रारंभ की जायेगी। मंगलवार से सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जायेगी और जो रिपोर्ट भोपाल एम्स से आने में 2 से 3 दिन लगते थे सागर में जांच प्रारंभ होने के बाद 5 से 6 घण्टे में जांच रिपोर्ट प्रांरभ होने लगेगी। 

पटेल के मुताबिक   यह बुन्देलखण्ड के लिये गौरव की बात है कि समूचे बुन्देलखण्ड की कोरोना वायरस की जांचे सागर में ही प्रांरभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 90 कोरोना मरीजों की जांच संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रयोग शाला बनने में डा. हरिसिंग गौर विश्व विद्यालय के कुलपति डा. आरपी तिवारी का विशेष सहयोग रहा है। साथ ही बीएमसी के डाक्टर एवं पैरा मेडीकल स्टॉफ को आईसी एमआर की गाईड लाईन के अनुसार प्रशिक्षण दिलाया गया है।

Share To:

All About Business

Post A Comment: