• Wheat Procurment Registration : गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं होगा 24 फरवरी के बाद ...

    www.allaboutbusiness.in  bundelkhand's Business News Portal
    सागर,एएबी समाचार। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 अन्तर्गत किसान से गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन एक फरवरी से शुरू हो चुके है। जिसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी है। उक्त अवधि में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक शासकीय दिवसों में पंजीयन कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिले में 79 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।
      
     जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक  रबी उपार्जन के लिए कृषकों को पंजीयन कराना आवश्यक है, जिससे किसान पंजीयन पर्ची के आधार पर उपार्जन किया जा सके। पंजीयन के समय कृषक को मूलभूत जानकारी में नाम, समग्र आईडी नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाईल नंबर संबंधित दस्तावेज की प्रति उपलब्ध करानी होगी।  
     
    सभी पंजीयन केेन्द्रों में पंजीयन फार्म, पोस्टर, बैनर, पंजीयन में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी के बोर्ड, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थल, पेयजल, कुर्सियां टायलेट, सुचारू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की व्यवस्थाएं करने के निर्देष दिए। साथ ही पंजीयन हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए व दूर-दराज के ग्रामों में डोंडी पिटवाकर कृषकों को पंजीयन समितियों एवं पंजीयन के अन्य विकल्पों की सूचना दिए जाने हेतु निर्देष दिए गए है।
     
    कृषकों को अधिक सशक्त करने, संस्थाओं, डाटा एंट्री ऑपरेटर पर निर्भरता तथा पंजीयन केन्द्रों पर कार्य के दबाव को कम करने के लिए भू-स्वामी पंजीयन एमपी किसान एप्प, ई-उपार्जन मोबाईल एप्प, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पर एवं निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर करा सकते हैं।