• Motor Vehical Insurance : "स्वयं-दावे " की सीमा बढ़ाने से आसान होगा क्षतिपूर्ति पाना ..

    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार / बीमा दावा पाने में आसानी के  लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) नया प्रस्ताव लाया है। जिससे वहां बीमा दावा  पाना और आसान हो जाएगा। मोटर दुर्घटना दावा के खुद से दावे के लिए मौजूदा समय में सीमा  50,000 रुपये है। आग, घर व अन्य गैर  मोटर हादसे  के दावे  के लिए मौजूदा सीमा 1 लाख रुपये है। इस सीमा  से ऊपर के दावों   के लिए बीमा सर्वेक्षक आंकलन करता है। IRDAI ने अपने नए संसोधन प्रस्ताव में "स्वयं-दावे "  की सीमा  को बढ़ाने की सिफारिश की है। इन सिफारिशों के अनुसार वहां हादसे  के मामले में 75000 रुपए और गैर वाहन  मामले में 1.5 लाख रुपए तक का "स्वयं- दावा" किया जा सकेगा।
    इसके लिए IRDAI ने  "बीमा सर्वेक्षण एवं हानि मूल्यांकन नियम" में संशोधन की पेशकश की है। IRDAI का कहना है कि ऐसा करने से बीमा कंपनी को आसानी होगी और छोटे-मोटे मामले जल्द निपटा लिए जाएंगे। बता दें कि IRDAI का यह प्रस्ताव ऐसे समय पर आया है जब इंश्योरेंस कंपनियां दावा पाने  के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित  ऐप के इस्तेमाल कर रही हैं।
    कई कंपनियां ऐसे दावों  को वीडियो के आधार पर भी निपटा देती हैं। इसमे बीमा धारक  द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर कंपनियां दावे का निदान करती हैं। कई कंपनियों ने दावों  का निपटारा करने के लिए सेवा केन्द्रों  के साथ भी अनुबंध  कर रही हैं।इसके अलावा इस प्रस्ताव में डिजिटलीकरण के साथ सर्वेक्षणकर्ताओं के लिए ऑनलाइन लाइसेंसिंग और नवीनीकरण  सुविधा की बात की गई है।