www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार । आखिरकार मुख्य सचिव म.प्र. शासन एसआर मोहंती के निर्देशों के परिपालन में जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने नगर दण्डाधिकारी पवन वारिया एवं उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणयकमल खरे, के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर में लगे होर्डिंग्स हटाने की करवाई शुरू कर दी
जिला एवं निगम प्रशासन  की संयुक्त टीम ने सोमवार को पीली कोठी से सिविल लाईन चौराहे से चारों ओर, बस स्टेण्ड से तिली अस्पताल, तिली अस्पताल से तिली तिगड्डा तक एवं तिली तिगड्डा से सिविल लाईन कालीचरण चौराहे तक लगे होर्डिंग्स हटाए । टीम में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी मशीन के साथ पुलिस दल के साथ होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। नगर दण्डाधिकारी वारिया ने बताया कि लगभग 50 से ज्यादा होर्डिंग हटाए गए और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
Share To:

All About Business

Post A Comment: