एएबी समाचार / नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 28.22 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रमोद मिश्रा ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौडा को 28.22 करोड़ रुपए के लाभांश का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर रसायन और उर्वरक सचिव छबीलेंद्र राउल, मंत्रालय तथा एनएफएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एनएफएल केंद्र सरकार को बेचे गए 490.58 करोड़ रुपए के शेयरों के बदले अब तक उसे कुल 1156.97 करोड़ रुपए का लाभांश दे चुकी है।
|
Home
Agriculture
News
#NFL : राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने केंद्र सरकार को अबतक ११सौ करोड़ से ज्यादा का लाभांश सौंपा
Post A Comment: