Stock Market- उठने से पहले दोपहर तक ओंधा पड़ा रहा निफ्टी-50
AAB NEWS/ भारतीय शेयर बाज़ार शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले सपाट ही खुला। निफ्टी-50 उठने से पहले दोपहर तक ओंधा पड़ा रहा । शुक्रवार को सबसे ऊंची छलांग सूचना प्रोद्योगिकी(IT) और ऑटो (AUTO) स्टॉक्स ने ली ।
दिन भर सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनियों में बजाज ऑटो(Bajaj Auto), एचसीएल टेक ( HCL Tech), आईशर मोटर्स (Eicher Motors), कोल इंडिया (Coal India) और आईटीसी (ITC) के नाम शामिल रहे।
जबकि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank),एचडीऍफ़सी (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra), बीपीसीएल (BPCL), और हीरो मोटो (Hero Moto) घाटे में रहीं।